शिव बाबा कॉवड़ सेवा समिति के 20वें विशाल कावड़ शिविर का हुआ शुभारम्भ

शिव बाबा कॉवड़ सेवा समिति के 20वें विशाल कावड़ शिविर का हुआ शुभारम्भ

कावड़ शिविर में भोलों को अच्छी से अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए समिति ने पूरी व्यवस्था कर ली है – कृष्ण दहिया

दीपक दहिया और मोहित गुर्जर नाम के भोलो का शिविर में पहुॅंचने पर हुआ भव्य स्वागत

विवेक जैन

बागपत, उत्तर प्रदेश। शिव बाबा कॉवड़ सेवा समिति स्वतन्त्र नगर नरेला दिल्ली ने गुफा वाले बाबा मंदिर के सामने, जनपद बागपत में अपने 20 वें विशाल कावड़ शिविर का शुभारम्भ कर दिया। शिविर का शुभारम्भ हवन-पूजन के साथ हुआ। पंडित हेमंत शास्त्री ने विधि विधान के साथ पूजन कार्य संपन्न कराया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने हवन कुंड़ में कावड़ियों की निर्विध्न यात्रा के पूर्ण होने और समस्त विश्व के कल्याण के लिए आहूति डाली। शिव बाबा कावड़ सेवा समिति स्वतन्त्र नगर नरेला दिल्ली द्वारा लगाये गये 20 वे विशाल कावड़ शिविर में भोलों का आना प्रारम्भ हो गया है।

दीपक दहिया और मोहित गुर्जर नाम के भोलो का शिविर में पहुॅंचने पर भव्य स्वागत किया गया। भोलो ने बताया कि भगवान शिव की कृपा से यात्रा में कोई कष्ट नही हुआ। शिव बाबा कावड़ सेवा समिति की और से कृष्ण दहिया ने बताया कि शिविर में भोलों को अच्छी से अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए समिति ने पूरी व्यवस्था कर ली है। इस अवसर पर प्रसादे, जगवीर, राजेश अंतिल जनकपुरी, कृष्ण, राकेश, सुंडा पंडित, राजसिंह राणा प्रधान, कर्मवीर मलिक, देवेन्द्र, महामहिम राष्ट्रपति और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, डॉ नरेन्द्र, प्रमोद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

MRINMOY MALLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *